मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2024 3:00 अपराह्न

printer

प्रदेश में भी कल होने वाली मतगगणना के लिये तैयारियां पूरी

प्रदेश में भी कल होने वाली मतगगणना के लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धार में कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बेलेट पेटियों का स्थानांतरण आज अभ्यर्थिंयों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित में किया जाएगा। कोषालय स्थित कन्ट्रोल रूम में पोस्टल बेलेट की पेटियॉं आज मतगणना स्थल शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज ले जाकर सील की जायेगी।  शाजापुर में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यहां देवास सीट की आठों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना होगी। आगरमालवा के विधानसभा क्षैत्र सुसनेर व आगर की मतगणना पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। जिसकी सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है।

ग्वालियर में कल प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सुबह साढ़े छः बजे खोले जायेंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने  बताया कि डाक मत पत्रों एवं ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती प्रातः 8 बजे शुरू होगी। जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतों एवं डाक मत पत्रों की गिनती एमएलबी कॉलेज में होगी। कटनी में कृषि उपज मंडी परिसर पहरूआ में मतगणना होगी। जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र शहडोल लोकसभा, जबकि विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा, बहोरीबंद एवं विजयराघवगढ़ संसदीय क्षेत्र खजुराहो सीट के तहत आते है। बालाघाट में मतगणना की तैयारियां अंतिम चरणों मे पहुँच गई है। कल शाम जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने तैयारियो का जायजा लेने पहुँचे। उन्होंने मतगणना स्थल पर बिजली और अतिरिक्त जनरेटर की व्यस्था की समीक्षा की।

रायसेन में शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कलेक्टर ने मतगणना स्थल की सुरक्षा, मतगणना परिसर में प्रवेश, गर्मी को देखते हुए एम्बुलेंस, दवाईयां, फायर ब्रिगेड, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। मंडला में आज रानी फूलकुंवर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना कार्य से संबंधित माकड्रिल किया जाएगा। सतना में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर 100 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।

सागर में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में मतगणना केंद्र तैयार किया गया है जबकि विदिशा में शासकीय आदर्श महाविद्यालय जापरखेड़ी में मतगणना की जाएगी इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला