प्रदेश में भी आज रामनवमी का पर्व पारंपरिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। भोपाल के तुलसी मानस प्रतिष्ठान मानस भवन में श्रीराम जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह पूर्वक परिसर में श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में संगीत मय सुंदरकांड के साथ मनाया गया। देवास जिले में दोपहर 12 बजे राम मन्दिरो में महाआरती के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया । रामनवमी के साथ चैत्र नवरात्रि के समापन पर शहर सहित जिले में कई धार्मिक आयोजन हुए। शाम को विशाल चल समारोह निकाला जा रहा है । अशोकनगर में राम मंदिरों में आकर्षक साथ सज्जा की गई इसके साथ ही भगवान राम 15 फीट ऊंचे लकड़ी के बने रथ पर 70 किलो चांदी की विमान में विराजमान होकर निकले ।शोभा यात्रा पूर्ण नगर में हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई । अन्य मंदिरों में भी महा आरती 56 भोग के प्रसादी चढ़ाई गई । ग्राम तुंबन में माता विंध्यवासिनी के मंदिर में इसके साथ ही चंदेरी स्थित माता जागेश्वरी मंदिर में मेले का आयोजन भी किया गया। गुना में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जा रही हैं।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 8:01 अपराह्न
प्रदेश में भी आज रामनवमी का पर्व पारंपरिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है
