भीषण गर्मी को देखते हुए कल से दो दिनों तक के लिए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। कल गढ़वा, पलामू, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज जिलों में कहीं- कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है। वहीं राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कल कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 20 मई को राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
Site Admin | मई 18, 2024 8:28 अपराह्न
प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए कल से दो दिनों तक यलो अलर्ट जारी
