मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 31, 2024 5:12 अपराह्न

printer

प्रदेश में भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच वनों में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं

प्रदेश में भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच वनों में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। प्रधान मुख्य वन सरंक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इस सीजन में ऐसी घटनाओं की संख्या अब तक 11 सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शुरूआती अनुमान के अनुसार आग की घटनाओं से 3 करोड़ से अधिक की वन संपदा को नुक्सान हुआ है। इन आग की घटनाओं में प्रदेश की 10 हजार हैक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है। इधर राजधानी शिमला के साथ लगते तारादेवी और समरहिल के वनों में भी आग लगने की घटना के कारण शिमला-कालका रेल मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सड़क न होने के कारण आग प्रभावित क्षेत्र तक अग्निशमन की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में विभाग के कर्मचारी ही आग बुझाने में जुटे हुए हैं।