प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। भोपाल, सीहोर, खंडवा, षाजापुर, छतरपुर सहित 17 जिलों में लू का प्रभाव रहा। भोपाल और टीकमगढ़ में रात में भी गर्म हवाओं का असर रहा। वहीं इंदौर, मंदसौर, रतलाम सहित 12 जिलों में धूल भरी आंधी चली। मौसम विभाग ने आज राजगढ़, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तीव्र लू की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश के विदिशा सहित 12 जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है। कल सर्वाधिक तापमान निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 48 दशमलव 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांडूरना जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।
वहीं कल इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। जिससे लोगों को गर्मी में कुछ राहत मिली।