मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 7:40 अपराह्न

printer

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ग्वालियर और गुना में सीजन में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके चलते ग्वालियर, चंबल और निमाड़ में 21 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट है। यहां के 15 जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, पन्ना में आंधी-बारिश की संभावना है।

कल श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह में गर्म हवाएं चलने की संभावना। सीहोर जिले में तापमान 44 डिग्री सेल्शियस तक पहुंच गया। इस भीषण गर्मी के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। गर्मी के इस प्रकोप के चलते बिजली की मांग भी बढ़ गई है। इस साल यह अब तक सर्वाधिक तापमान है।