जून 17, 2024 7:49 अपराह्न

printer

प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी की लू की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। कई जनपदों में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों लू की चेतावनी जारी करते हुए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, आगरा, फिरोजाबाद, वाराणसी, इटावा और हमीरपुर सहित 25 जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया है।
उधर आगरा, हाथरस, मथुरा में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान भी जताया है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ0 अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में पड़ोसी राज्य बिहार में मानसून के सक्रिय होने के बाद इसके उत्तर प्रदेश में आने का अनुमान है।