मई 28, 2024 8:02 अपराह्न

printer

प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का सिलसिला जारी

प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन-चार दिन तक इससे राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं है। इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 48 दशमलव चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम गोरखपुर और बहराइच में 40 दशमलव दो डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग ने गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस सहित कई जनपदों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के निदेशक मनीष रनालकर ने बताया कि 31 मई तक गर्मी से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
अगले चार दिनों तक यानी इकतीस मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की सम्भावना है और एक जून को कहीं कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करे तो अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। अगर हम उष्ण लहर की बात करे तो पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक यानी अट्ठाईस और उनतीस मई को कुछ स्थानों आरोप उष्ण लहर यानि लू और तीव्र उष्ण लहर यानि भीषण लू चलने की सम्भावना है।
इस बीच तेज गर्मी और लू की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर बिजली कटौती से भी लोग परेशान रहे।
अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ घर से बाहर निकलने की राय दी है।

इस बीच गर्मी बढ़ने के साथ ही पावर ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में लखनऊ में कई बिजली उपकेन्द्रों पर गर्मी से बचाव के लिए ट्रांसफार्मरों के सामने कूलर और पंखे लगाये गये हैं। बिजली विभाग के अभियंताओं का कहना है कि भीशण गर्मी में अचानक बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा है।