मौसम विभाग ने 22 जिलों में आज भी लू का अलर्ट जारी किया है। इनमें ग्वालियर, दतिया भिंड और निवाड़ी में तीव्र लू चल सकती है। वहीं मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम, विदिशा में लू चलने की संभावना है। विदिश जिला कलेक्टर ने लू से बचने के लिये परामर्श जारी किया है। कल देश के 18 सबसे गर्म शहरों में प्रदेश के 8 शहर शमिल रहे। निवाड़ी के पृथ्वीपुर में सर्वाधिक 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं रतलाम में 45.5, दतिया 45.2 और भोपाल में 41.8 डिग्री तापमान रहा। मौसम केन्द्र ने 23 और 24 मई को भोपाल में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | मई 21, 2024 7:08 अपराह्न
प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी