मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 3:51 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS

printer

प्रदेश में बीते 6 दिनों से बारिश का दौर जारी

प्रदेश में बीते 6 दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के 16 जिलों में कल भी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कल से बारिश का एक नया सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है। हालाँकि, बारिश के बावजूद प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा 14 प्रतिशत कम है। पूर्वी हिस्से में औसत से 10 फीसदी  कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 14 प्रतिशत बारिश कम हुई है। 1 जून से 10 सितंबर तक औसत 29 दशमलव 7-7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस दौरान 33 दशमलव 9-5 इंच बारिश होना चाहिए थी। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में 12-13 सितंबर से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह 18 से 20 सितंबर तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल बाजार के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. व्हीके वर्मा ने मौसम के वर्तमान हालातों के मद्देनजर किसानों को सतत निगरानी करने की सलाह दी है।