प्रदेश में बीते 24 घंटे बरेली, झांसी, जालौन, बलिया और बस्ती जनपद में 25 मिली मीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, घाघरा और क्वानो नदी विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई हैं।
वहीं गंगा और शारदा समेत प्रदेश की कई अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। राहत कार्यालय के मुताबिक प्रदेश के 14 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें फर्रुखाबाद, गोरखपुर, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, बाराबंकी, वाराणसी, बहराइच, बिजनौर, सीतापुर, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी और देवरिया शामिल हैं। प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और जरूरी मदद मुहैया करा रहा है।
उधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।