प्रदेश में बीते चैबीस घंटों के भीतर हुए अलग अलग हादसों में ग्यारह लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये । प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़ हरदोईपट्टी गांव में कल मूर्ति विसर्जन के दौरान मार्ग में लटक रहे एक हाईटेंशन तार से मूर्ति में बिजली उतर जाने के कारण आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गये।
सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मिर्जापुर जिले के ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के बड़का घुमान के पास बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर और एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई।
अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरी विशुनपुर में कल दोपहर बाद एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, मैनपुरी जिले के बेबर थाना क्षेत्र में राशन लेने जा रहे तीन साईकिल सवारों को कल सुबह दिल्ली-कानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।