हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई मानसून की भारी वर्षा और बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना है। प्रदेश में तीन स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं में 41 लोग लापता हैं। शिमला जिला के रामपुर उमण्डल के झाकड़ी इलाके में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आधी रात को बादल फटने से आई बाढ़ ने कोहराम मचाया है और 36 लोग लापता बताये जा रहे हैं। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि उपमंडल प्रशासन रामपुर, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू कार्य आरंभ कर दिया है और एस.डी.एम निशांत तोमर घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे है।
वहीं मंडी जिला की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू खोड में भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया इस बीच लोग बचने के लिए जंगल की ओर भागे। मंडी के जिलाधीश अपूर्व देवगन भी घटना स्थल में राहत एवम बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। वहीं अपूर्व देवगन ने घटना प्रभावित पद्धर ब्लॉक में एहतियात के तौर पर आज सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। भारी बारिश से सड़कों के अवरूद्ध होने के कारण करसोग उपमंडल में भी सभी शैक्षणिक संस्थान व आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। पंडोह डैम में ब्यास नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और अब डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
वहीं कुल्लू के मलाणा में पावर प्रोजेक्ट-वन का डैम फटने से सड़कों, पुलों और साथ लगती जमीनों को भारी नुकसान हुआ है। पार्वती नदी में भारी बाढ़ से भुंतर व इसके आसपास के इलाकों में लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मनीकर्ण घाटी में शाट स्थित चार मंजिला सब्जी मंडी भवन पार्वती नदी में उफान बढ़ने से ढह गया और नदी में समा गया। कुल्लू जिला के बागीपुल में बाढ़ से कई घरों के बह जाने के भी समाचार हैं। जबकि निरंमड में भारी बारिश को देखते हुए आज सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग रायसन व क्लाथ के निकट हुए भूस्खलन से बंद है।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 4:55 अपराह्न
प्रदेश में बीती रात हुई मानसून की भारी वर्षा और बादल फटने से भारी नुकसान