राज्य सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों को प्रदेश में 4-जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने देहरादून में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के तहत 5वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमिटी की बैठक में बीएसएनएल के कार्यों में तेजी लाने को कहा। मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि जहां ग्रिड के माध्यम से विद्युत पहुंचा पाना सम्भव न हो या अत्यधिक महंगा हो, वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने भारतनेट फेज-1 के तहत सभी ग्राम पंचायतों में तेजी से भारतनेट की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
News On AIR | सितम्बर 27, 2023 5:59 अपराह्न | बीएसएनएल 4-जी सेवा
प्रदेश में बीएसएनएल के ग्राहकों को जल्द ही मिलेगी 4-जी सेवा
