प्रदेश में बाढ़ के कारण भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, किशनगंज, पटना और कटिहार जिलों में बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। गंगा, गंडक, कोसी, महानंदा और अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण विभिन्न जिलों के निचले इलाकों और तटीय क्षेत्रों से हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। भागलपुर जिले में गंगा तथा कटिहार जिले में गंगा और बरंडी नदी की बाढ़ से दर्जनों गांव प्रभावित हैं।
खगड़िया में भी गंगा नदी के उफान से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन ने बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों के नवासी विद्यालयों को पांच सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है। सहरसा जिले में कोसी नदी के उफान से पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कई गांव जलमग्न हो गये हैं। इधर, मुुंगेर से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले के मानगढ़ सिंधिंया पथ पर कटाव निरोधक कार्य शुरू हो गया है।