मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 3:21 अपराह्न

printer

प्रदेश में बाढ़ की स्थिति दिन-प्रतिदिन होती जा रही गंभीर, 16 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में

प्रदेश में बाढ़ की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। तेरह जिलों के 68 प्रखडों की 395 पंचायतों की लगभग 16 लाख 30 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुकी है।

जिले के बरियारपुर, टेटिया बंबर, हवेली खड़गपुर और सदर प्रखंड में पिछले चौबीस घंटों के दौरान बाढ़ के पानी और गंगा नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गयी। इधर, बेगूसराय जिले के बछवारा के चमथा में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। वहीं, बलिया में भी एक बच्ची की डूबने से मौत की खबर है। भागलपुर से हमारे संवाददाता ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बाद भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर कल दोपहर से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इधर, पटना, कटिहार, खगड़िया, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, लखीसराय और शेखपुरा जिले में भी बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं है।