सितम्बर 15, 2024 4:27 अपराह्न

printer

 प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम हो रहा है एक्टिव

 प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम आज से एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दिन तक प्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुररीवाशहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश होगी।

 

वहीं, आज सिंगरौलीसीधीअनूपपुरशहडोलउमरियाडिंडौरीसिवनीमंडलाबालाघाट और मैहर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।