प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। अब तक मालवा निमाड़ क्षेत्र के गांव-षहरों में 2 इंच से अधिक बारिष हो चुकी है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत उज्जैन, रतलाम, खंडवा, देवास, मंदसौर, नीमच के लिये तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर और रीवा संभाग के जिलों में कहीं कम तो कहीं तेज बारिष की संभावना है। बारिश की वजह से प्रदेश के बड़े डैमों में पानी का लेवल भी बढ़ा है। बैतूल जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई और महिला का पति घायल हो गया है। धार शहर की अर्जुन कालोनी में कल शाम आकाशीय बिजली गिरने से नीम के नीचे खड़े तीन किशोर की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा तीन किशोरों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों को 15-15 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।