जुलाई 8, 2025 12:54 अपराह्न

printer

प्रदेश में बारिश का दौर जारी, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेज अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना है। राज्य आपदा प्राधिकरण ने पर्वतीय जिलों को सर्तकता बरने के निर्देश दिए हैं।