अगस्त 26, 2024 9:54 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, नमदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलां मे अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने भोपाल और उसके आसपास के जिलों के साथ ही बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलां भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, खरगौन, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, शाजापुर, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडोरी, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों भी तेज बारिश का अनुमान है। बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं।