मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2024 7:58 अपराह्न

printer

प्रदेश में बारिश का दौर जारी

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है जिससे नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। भोपाल में कल एक दिन में एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई यहां कोलार डैम के दो गेट खोलने पड़े है। वहीं बड़ा तालाब में भी जलस्तर पूरी क्षमता के नजदीक पहुंच गया है। जलबलपुर के रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज दोपहर एक बजे इक्कीस में से सात गेट को खोला जायेगा। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है। 

    कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के जलद्वार खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है। इस बीच मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर सहित 22 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर जिले में कल दिन भर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही, जिले में लगभग साढ़े 13 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है।