जुलाई 14, 2024 8:24 अपराह्न

printer

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज बैतूलहरदाबुरहानपुरखंडवा, खरगोनबड़वानीअलीराजपुरधारइंदौरउज्जैनछिंदवाड़ाबालाघाट और पांडुरना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। शेष जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। भोपाल समेत पश्चिम मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अभी तेज बारिश की संभावना नहीं हैक्योंकि अभी कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है।