मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 8:05 अपराह्न

printer

   प्रदेश में बारिश का दौर जारी है

   प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कल भोपाल सहित 15 जिलों में तेज बारिष हुई। उज्जैन में दोपहर को अचानक क्षिप्रा नदी में जल स्तर बढ़ने से घाट स्थित मंदिरों में पानी भर गया। राज्य के टीकमगढ़उमरियाबैतूलमलाजखंडसीहोरषाजापुरछिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई। भोपाल में कोलांस नदी का जल स्तर एक फिट बढ़ गया। मौसम विभाग ने इंदौररतलाममंदसौरआगरमालवाराजगढ़देवासखरगोनबुरहानपुरहरदारायसेन सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।