प्रदेश में बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी बलिया, घाघरा नदी बाराबंकी, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर और क्वानो नदी गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई हैं। वहीं राप्ती नदी बलरामपुर और गोरखपुर, घाघरा नदी बलिया और अयोध्या, शारदा नदी लखीमपुर खीरी और गंगा नदी बदायूं में खतरे के निशान से महज आधा मीटर नीचे बह रही हैं।
इसके अलावा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी में कई घाट जलमग्न हो गये हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 77 दशमलव छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक का बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।