प्रदेश में बाढ़ से हुयी क्षति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम कल पटना आ रही है। आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पार्थ सारथी की अध्यक्षता में सात सदस्यों वाली टीम बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी। दो दिन के दौरे के बाद केंद्रीय टीम का बाईस अक्टूबर को राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है।
श्री सुमन ने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्र से बाढ क्षतिपूर्ति मद में तीन हजार छह सौ अड़तीस करोड़ रुपये की सहायता राशि मांगी है।