प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, इसरो के साथ मिलकर काम करेगा। इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र के निदेशक नीलेश एम. देसाई ने कल पटना में प्राधिकरण के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में भूकंप, लू, शीतलहर और वज्रपात जैसी आपदाओं के पूर्वानुमान और बाढ़ पूर्वानुमान को लेकर संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा इसरो उपग्रह आधारित डेटा से नदियों की गहराई मापने मंे भी प्राधिकरण की मदद करेगा, जिससे बाढ़ का सटीक पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा।
Site Admin | मई 28, 2024 6:57 अपराह्न
प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसरो के साथ मिलकर काम करेगा
