अक्टूबर 7, 2024 8:30 अपराह्न

printer

प्रदेश में प्रवर्तकता और मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को हर महीने 4 हजार रुपये की वित्तीय सहायता

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तकता और मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के तहत अट्ठारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिकित्सा, शिक्षा और पोषण के लिए हर महीने चार हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। प्रवर्तकता को दो श्रेणियों में बांटा गया है। जिनमें निवारक श्रेणी में चार हजार और पुनर्वास श्रेणी के तहत पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के हितग्राही बच्चों को हर महीने चार हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे।  साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा ऐसे परिवारों या बच्चों का चिन्हांकन सामाजिक कार्यकर्ता, आऊटरीच वर्कर, स्वयं सेवकों, वार्ड समिति या ग्राम पंचायत की मदद से किया जाएगा। प्रवर्तकता के संबंध में अधिक जानकारी और आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए संबंधित जिले की बाल संरक्षण इकाई से संपर्क किया जा सकता है।