प्रदेश में पुलिस नए कानूनों का सफल क्रियान्वयन कर रही है। यही वजह है कि नए कानून लागू होते ही पूरे प्रदेश में पहले दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज की गई है। खास बात यह है कि प्रदेश के सभी 11 जोन की सभी रेंज में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पहले दिन सबसे अधिक एफआईआर भोपाल अर्बन में दर्ज की गई, जिसकी संख्या 35 है। दूसरे दिन उज्जैन जिले में सबसे अधिक एफआईआर दर्ज की गई, जिसकी संख्या कुल 29 है। यही नहीं, प्रदेश में दो दिन के भीतर 98 ई-एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 4:19 अपराह्न
प्रदेश में पुलिस नए कानूनों का कर रही है सफल क्रियान्वयन
