प्रदेश में पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के पदों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कई जिलों में परीक्षाएं होंगी। इन परिक्षाओं को नकलविहिन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के आवागमन मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करा लें। साथ ही नये सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त संख्या में लगाए जाएं। चिन्हित हॉट स्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाए।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग समन्वय स्थापित कर परीक्षा केन्द्रों का स्वयं एवं प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के साथ स्थलीय भ्रमण करें। परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराया जाये। सोशल मीडिया सेल और जनपदीय अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय और सतर्क किया जाये।
उधर, विभिन्न जनपदों में पुलिस अधिकारियों ने आज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। यह परीक्षा प्रदेश के सड़सठ जिलों के एक हजार एक सौ चौहत्तर परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।