प्रदेश में कहीं भी चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न होने पर मरीज को विशेषज्ञ चिकित्सा केंद्र तक पहुँचाने के लिए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी है। इस सेवा के तहत सड़क, औद्योगिक दुर्घटना और प्राकृतिक आपदा में पीडित को निशुल्क ले जाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को भी यह सुविधा निशुल्क मिलेगी। एयर एम्बुलेंस सेवा के संचालन के लिए 01 हेली एम्बुलेंस’ एवं 01 फिक्स्ड विंग कनवर्टेड फ्लाइंग एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया है, जो कि प्रदेश के सभी जिलों एवं प्रशासनिक विभागों के नागरिकों की सेवा में तैनात रहेंगी।
एयर एम्बुलेंस में उच्च स्तरीय प्रशिक्षित चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम हमेशा तैनात रहेगी।