प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 पर्यटक की मृत्यु हो गयी, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र में देर रात एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गए। वाहन में कुल चार व्यक्ति सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में सवार लोग बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे। सूचना मिलने पर प्रशासन व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, टिहरी जिले के गूलर के पास देर रात एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में नोएडा यूपी के रहने वाले तीन पर्यटक सवार थे।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 4:33 अपराह्न
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 पर्यटक की मृत्यु
