प्रदेश में पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ से विभिन्न नदियों के एक सौ अठारह किलोमीटर लंबे तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि तटबंध क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उन पर बनी संरचनाओं को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार लगभग पांच सौ बारह करोड़ रुपये से बने तटबंध और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुयी हैं।