मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 8:23 अपराह्न

printer

प्रदेश में पांचवे और छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी

प्रदेश में पांचवे और छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। पांचवे चरण के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्रों में बीस मई को मतदान होना है। इन क्षेत्रों के लिए कल तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। वहीं, छठे चरण के तहत नामांकन की अंतिम तिथि छह मई तक निर्धारित है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से कुल 47 पर्चे दाखिल किये गये। सारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढ़ी समेत कुल आठ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। श्री रूढ़ी के साथ एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन से पूर्व उन्होंने छपरा में रोड शो भी किया। इधर, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे। वहीं, वाल्मीकिनगर से इंडी गठबंधन से राजद प्रत्याशी दीपक यादव और मधुबनी से भाजपा प्रत्याशी आशोक कुमार यादव ने नामांकन पत्र भरा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला