जुलाई 4, 2025 10:01 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक माॅनसूनी बारिश का दौर जारी

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक माॅनसूनी बारिश का दौर जारी है। बारिश और भूस्खलन से प्रदेश के पहाड़ी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में कई सड़कें अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

इस बीच, मौसम विभाग ने सात जुलाई तक प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बागेश्वर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और प्रदेश के बाकी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी। विभाग ने आम नागरिकों विशेषकर चारधाम यात्रियों से मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला