सितम्बर 13, 2023 4:59 अपराह्न | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

प्रदेश में पहले सहकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी

प्रदेश में पहले सहकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कल भोपाल में बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह विश्वविद्यालय इंदौर या भोपाल में शुरू करने के प्रस्ताव पर सैंद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय जल्द शुरू किया जाएगा।  इस विश्वविद्यालय में सहकारिता क्षेत्र के अनेक विषयों के पाठ्यक्रमों को पढ़ाया जाएगा और सहकारिता संबंधी अनुसंधान भी होगा।