मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 2:55 अपराह्न

printer

प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर होइसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक वोट जरूरी है” विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता में प्रथम 51 हजारद्वितीय 21 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 10 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि उचण्उलहवअण्पद पोर्टल पर 25 अप्रैल तक भेजनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। साथ ही एक प्रतिभागी की एक प्रविष्टि अधिकतम 25 से 30 शब्दों की मान्य होगी। प्रविष्टि मौलिकअर्थपूर्ण एवं हिंदी भाषा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रविष्टि में किसी भी उत्तेजक या आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए। प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नामपतामोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी जरूर लिखें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला