अक्टूबर 3, 2024 8:35 अपराह्न

printer

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनाने की तैयारी

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनाने की तैयारी में है। इस म्यूज़ियम में कुंभ, महाकुंभ के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव देने के लिए म्यूजियम में 14 रत्नों वाली एक गैलरी बनाई जाएगी जिसमें समुद्र मंथन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि म्यूज़ियम के निर्माण केलिए सरकार ने 21.38 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसमें से छह करोड़ रुपए जारीकिए जा चुके हैं। इस संग्रहालय का आकार 10,000 वर्ग मीटर होगा। एक बार में 2000 से 2500 दर्शक इसका आनंद ले सकेंगे।