मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 7:22 अपराह्न

printer

प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिये नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस की योजना चलाई जा रही है

प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिये नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस की योजना चलाई जा रही है। योजना के माध्यम से अब तक लाख 53 हजार से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस जारी किये गये है। विभाग द्वारा लाख 52 हजार 600 से अधिक लर्निंग लायसेंस जारी किये गये है। प्रदेश के जिलों इंदौरसागरग्वालियरजबलपुर, झाबुआखंडवाउज्जैन  और धार में करीब 730 महिलाओं और युवतियों को लाइट मोटर व्हीकल चालन का प्रशिक्षण दिलाया गया है।

 

निर्भया फंड की मदद से प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सार्वजनिक वाहन में महिलाओं और युवतियों के सुरक्षित परिवहन के लिये पैनिक बटन सहित लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस प्रणाली मापदण्ड अनुसार लगाई जा रही है। अब तक लगभग 46 हजार 500 उपकरण वाहनों में लगाये जा चुके है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला