छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा कल 1 जुलाई से आमजनों के लिए विशेष सुविधा शुरू की जा रही है। इसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र दिए गए पते पर नहीं पहुंचने की स्थिति में आवेदकों को उनके जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा डाक के माध्यम से भेजे गए ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र पता सही नहीं होने के कारण परिवहन विभाग में वापस लौट आते थे। ऐसे आवेदकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नवा रायपुर आना पड़ता था। आवेदकों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है।
Site Admin | जून 30, 2024 10:18 अपराह्न
प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा 1 जुलाई से आमजनों के लिए विशेष सुविधा शुरू
