मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 4:55 अपराह्न

printer

प्रदेश में पंचायती राज विभाग में पंद्रह हजार छह सौ दस पदों पर होगी नियुक्ति

प्रदेश में पंचायती राज विभाग में पंद्रह हजार छह सौ दस पदों पर नियुक्ति होगी। विभागीय मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चार हजार तीन सौ इक्यावन पदों पर स्थाई, जबकि ग्यारह हजार दो सौ उनसठ पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। पटना में संवाददाताओं से बातचीत में श्री गुप्ता ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया को तय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इधर, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि उनके विभाग में भी चार हजार से अधिक पद सृजित किये गये हैं। इन पदों पर शीघ्र ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी।