मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 7:51 अपराह्न

printer

प्रदेश में निर्वाचन आयोग के ‘चले बूथ की ओर’ मतदाता जागरुकता आयोजन जारी

प्रदेश में निर्वाचन आयोग के ‘चले बूथ की ओर’ के साथ ही मतदाता जागरुकता के विभिन्न आयोजन जारी है। देवास जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिले में साइकिल और स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया। रैली जिलेभर में भ्रमण करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दे रही है। इसके द्वारा नगर परिषद हाटपीपल्या, बागली, कांटाफोड़ सहित अन्य नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। यह दल राजोदा, बरोठा, नेवरी, हाटपीपल्या, बागली, काटाफोड़ कन्नौद, खातेगांव, सोनकच्छ, भंवरासा होते हुए देवास लौटेगा। गुना एवं राजगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जिले के 1099 मतदान केन्‍द्रों पर ’चलें बूथ की ओर’ अभियान जारी रहा। अभियान बमोरी के मतदान केन्‍द्र जालमपुर, तारापुरा, नकटपुर एवं उदयपुरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। अभियान अंतर्गत विकासखंड बमोरी के ग्राम पंचायत मृगवास में बाइक रैली निकाली गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला