जनवरी 25, 2025 7:21 अपराह्न

printer

प्रदेश में निकाय चुनाव देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद

प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। चम्पावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी सहित प्रदेश की कुछ अन्य निकायों में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है। हांलाकि पूरे राज्य में देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस बार निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। निर्दलीयों ने कई सीटों पर बढ़त बनाई हुई है और कुछ सीटों पर जीत भी दर्ज की है। चम्पावत जिले की चारों निकायों में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
 
इस बीच, टिहरी जिले में नगर पालिका टिहरी से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत अपने नाम की। वहीं, नगर पालिका चम्बा, लम्बगांव, घनसाली, चमियाला, कीर्तिनगर और तपोवन से भाजपा प्रत्याशियी विजयी रहे। जबकि नगर पालिका मुनिकीरेती और गजा से निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं, अल्मोड़ा की नगर पालिका चिलियानौला, नगर पंचायत द्वाराहाट और भिकियासैंण में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हुई। बागेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश खेतवाल विजयी रहे। उन्होंने कहा कि वे आगे भी विकास कार्यों को जारी रखेंगे।
उत्तरकाशी जिले की नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कोहली ने जीत दर्ज की। अंतिम समाचार लिखे जाने तक प्रदेश के 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए मतगणना जारी है।