प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार चरम पर है। इस दौरान सभी रोड शो, जनसभा और जनसम्पर्क के जरिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चम्पावत के बनबसा में नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में रोडशो कर जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा बनबसा के विकास को प्राथमिकता दी है और नगर निकाय में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद यहां के विकास में तीन गुना तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चमोली के गोपेश्वर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष और पार्षद पद के कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की। श्री गोदियाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया निकाय चुनाव में जहां भी जा रहे हैं, वहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता उनके इस बहकावे में नहीं आने वाली है।