जनवरी 22, 2025 8:48 अपराह्न

printer

प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए कल होगा मतदान

प्रदेश की 100 नगर निकायों के लिए कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए 16 हजार 284 मतदान कर्मी और 25 हजार 800 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।