जनवरी 12, 2025 8:19 अपराह्न

printer

प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोंरो पर

प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोंरो पर हैं। टिहरी में प्रत्याशी कड़ाके की ठंड के बावजूद भी जनसंपर्क कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जिले में चार नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायत में चुनाव हो रहे है। उधर, हरिद्वार में मेयर प्रत्याशियों ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है। भाजपा नेता और विधायक मदन कोशिक का कहना है कि भाजपा का मेयर प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीतेगा। वहीं कांग्रेस महासचिव वरुण बालियान ने भी पार्टी पत्याशी के जीतने का दावा किया है।