प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गये हैं। नामांकन के लिए चंपावत जिले में 200 कार्मिक तैनात किए गए हैं।
चंपावत नगर पालिका के रिटर्निंग ऑफिसर धनपत कुमार ने बताया कि रविवार को भी नामांकन कार्य होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क 500 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क 250 रुपये है।
इसी तरह पौड़ी, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।
निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।