मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति एवं विकसित अधोसंरचना को देखते हुए प्रदेश में दिल्ली की तरह एयर कार्गो हब बनने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक कॉन्क्लेव-2024 को संबोधित में कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई यातायात एवं कार्गो की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
प्रदेश में सातों एयरपोर्ट में कार्गो की संभावना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां अंतर्राज्यीय वायु सेवा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसमें सक्षम व्यक्तियों के अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इस सेवा का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सर्विस भी शुरू करवाई गई है। इस दृष्टि से वायु परिवहन के साथ साथ एयर कार्गो के लिए भी प्रदेश में समुचित अधोसंरचना विकसित है।