प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दूसरे और अंतिम चरण के लिए कल मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने सभी मतदेय केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की है। इसी क्रम में आज सभी पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। दूसरे चरण में चमोली जिले के 411 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिसके लिए ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। इसी तरह उत्तरकाशी के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में भी कल मतदान होगा।
उधर, पौड़ी जिले में आज 548 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य सुचारू, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है।