अप्रैल 28, 2024 8:44 अपराह्न

printer

प्रदेश में तेज धूप के साथ लू का प्रकोप जारी, विभाग ने एडवाइजरी जारी की

प्रदेश में तेज धूप के साथ लू का प्रकोप जारी है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी जारी है। हालांकि कुछ जिलों में कल हल्के बादल होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने कानपुर मंडल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के 33 जनपदों में लू की चेतावनी जारी की है। प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर सहित कई जनपदों में तेज धूप और लू से लोग बेहाल हैं। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने तेज गर्मी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। लोगों को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला