प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 100 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए। संभल, फतेहपुर सीकरी, बदायूं और बरेली में एक-एक प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संभल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, हाथरस निर्वाचन क्षेत्र से 10, आगरा से 11, फतेहपुर सीकरी से नौ, फिरोजाबाद से सात, मैनपुरी से आठ, एटा से 10, बदायूं में 11, आंवला से नौ और बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन 10 लोकसभा सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 8:06 अपराह्न
प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर 100 उम्मीदवार मैदान में
